
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 3 लाख तीन हजार रूपये उड़ाया , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।थाने से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर तीन लाख 30हज़ार लेकर फरार हो गए। जबकि बैंक मोड़ क्षेत्र सबसे रियासी इलाका माना जाता है। इसके बावजूद भी पुलिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं अपराधी । शुक्रवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर नकद 3 लाख 30 हजार रु लेकर चंपत हो गए। घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : निर्धारित गति से अधिक स्पीड से चलने वाले 12 वाहनों से वसूला गया जुर्माना…
भुक्तभोगी दुग्धा निवासी अरुण कुमार तिवारी नामक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया उन्होंने शास्त्रीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख 30 हजार रु की निकासी करने के बाद रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रख दी थी। इसी दौरान बदमाशो ने डिक्की तोड़कर रुपये चोरी कर लिए। अरुण कुमार तिवारी पेशे से ठीकेदार है। अपने किसी जरूरी काम से बैंक से रुपये निकाले थे।