Dhanbad News : रोटी बैंक यूथ क्लब असहाय परिवार के लिए बने सहाय , दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में लोगो के बीच नया कपड़ा वितरण किया…
1 min read
Dhanbad News : रोटी बैंक यूथ क्लब असहाय परिवार के लिए बने सहाय , दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में लोगो के बीच नया कपड़ा वितरण किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद द्वारा बरवाअड्डा किशान चौक मलहार बस्ती में जाकर जरूरामन्दों के बीच कपड़ो का वितरण किया गया, मलहार बस्ती के आसपास रहने वाले लोग भी वहाँ पहुँचे और उनलोगों को भी सदस्यों द्वारा कपड़ा दिया गया। कपड़ा सभी उम्र के लोगों के लिए था, जिसमें साड़ी, पैंट शर्ट,सलवार समीज और छोटे – बड़े का कपड़ा शामिल था, कपड़ा मिलने के बाद जरूरतमंद लोगों बहुत खुशी हुए और ढेर सारा आशीर्वाद दिए, क्योंकि पूजा के पहले उन्हें कपड़ा जो मिला, इस कार्यक्रम में 175 जरूरतमंदों के बीच कपड़ा बांटे गए।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…
इन जरूरतमंद लोगों को बीच पिछले 2 वर्षों से खाना भी वितरण किया जा रहा है, लेकिन इन जरूरतमंद लोगों का कपड़ा और दवाई का विशेष जरूरत पड़ती हैं जिसे समय समय पर रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ओर सभी सदस्यगण मिलकर पूरा करते आए हैं।आज का कार्य रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर के दिशा निर्देशअनुसार किया गया।
इस मौके पर रोटी बैंक यूथ क्लब सदस्य जयप्रकाश, शाहिद अंसारी, शहादत,रोबिन चैटर्जी,नीलकमल खवास,राहुल पंडित,सत्यम कुमार, रितेश कुमार,रिशव, रिशव राज,पार्थो मोइत्रा ,स्वपना मोइत्रा,संजीब दत्ता,महुआ दत्ता, अरुण कुमार दास,अनुराधा दास, तारक घोष,राजेश ठाकुर,विश्वजित मुखर्जी, देबजानी मुखर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।