Dhanbad News : खूनी संघर्ष मामले में पार्टी की राजनीति नही पॉकेट की राजनीति करते हैं ज़लेश्वर महतो -अरमान मल्लिक…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : खूनी संघर्ष मामले में पार्टी की राजनीति नही पॉकेट की राजनीति करते हैं ज़लेश्वर महतो -अरमान मल्लिक…
NEWSTODAYJ धनबाद : पार्टी की राजनीति नही पॉकेट की राजनीति करते हैं ज़लेश्वर महतो।ये बयान एक पीसी के माध्यम से जोगता खूनी संघर्ष मामले का आरोपी अरमान मल्लिक ने दिया है।जोगता घटना के बाद चोटिल अरमान मल्लिक का इलाज कतरास के एक नर्सिंग होम में पुलिस कस्टडी में चल रहा रहा है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : बाबा मंदिर में कलश स्थापना कार्यक्रम को ऑनलाइन प्रसारित किया…
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरमान मल्लिक ने कांग्रेस नेता ज़लेश्वर महतो पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए साथ ही यह भी कहा कि जोगता कांड में मुझे ज़लेश्वर महतो के इशारे पर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।मेरे पास जो हथियार बरामद हुआ है वो भी उन्हीं के गुर्गों द्वारा जबरदस्ती मेरे हाँथ में दिया गया है।
यह भी पढ़े…Agrasen Jayanti 2020 : धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसेन की 5144वां जयंती…
यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मेरे पास घातक हथियार रहता तो मुझे कोई पकड़ सकता था क्या।वहीँ पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे ऊपर हमला करनेवाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी हो और मामले में न्यायिक जांच की जाय।