Dhanbad News : सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के तहत सरायढेला में BJP विधायक राज सिन्हा ने 325 सहायिका को किया सम्मनित
1 min read
Views : 3333
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला स्थिति दास टोला और चुना गोदाम के पास स्थित आँगनबाड़ी केंद्र 325 सहायिका को विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया।तथा आँगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के बिच पोषक खाद्य पदार्थों एवं खिलौने का वितरण किया।
वही विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के तहत आज सरायढेला दास टोला और चुना गोदाम के पास स्थित आँगनबाड़ी केंद्र के 325 सहायिका को किया सम्मनित कर बच्चों के बिच पोषक खाद्य पदार्थों एवं खिलौने का वितरण किया।