Dhanbad News : भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन,रणधीर वर्मा चौक से निकले प्रभात फेरी
1 min read
Dhanbad News : भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन,रणधीर वर्मा चौक से निकले प्रभात फेरी
NEWSTODYJ : धनबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर प्रभात फेरी निकाली। जहां भाजपा धनबाद विधायक राज सिन्हा, महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही मौजूद नेताओं ने बताया कि भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी ने पूरी रूपरेखा तैयार कर रखी है। स्थापना दिवस के अवसर पर आज सभी मंडल के कार्यकर्ता अपने घरों की छत पर पार्टी का झंडा लगाएंगे।वहीं कई स्थानों पर रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं।
इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे और देखेंगे।भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली मुख्यालय में ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का मकसद अन्य देशों के साथ अच्छे व्यवहार और बातचीत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।