Dhanbad News : सीआइएसएफ की सुरक्षा मद में 410 करोड़ रुपये सालाना खर्च करती है बीसीसीएल :कोयला भवन CMD समीरन दत्ता
1 min read
Views : 4323
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कोयला भवन के बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने रविवार को कहा कि सीआइएसएफ जवानों के वेतन मद में बीसीसीएल सालाना करीब 360 करोड़ व अन्य संसाधन मद में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च करती है।
सीआइएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर कैसे किया जाए, इसको लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सीआइएसएफ के आइजी हेमराज गुुप्ता व डीआइजी विनय काजला के साथ लगातार बैठक हो रही है।