Dhanbad News : BCCL प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप , रेयती जमीन ग्रमीण के साथ घोकधड़ी , 1985- 86 में 296 एकड़ , ग्रामीण आक्रोशित…
1 min read
Dhanbad News : BCCL प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप , रेयती जमीन ग्रमीण के साथ घोकधड़ी , 1985- 86 में 296 एकड़ , ग्रामीण आक्रोशित…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से 1985- 86 में बलियापुर प्रखंड के चांद कुइयां पंचायत अंतर्गत गोलमारा गांव का 296 एकड़ रेयती जमीन एल ऐ केस द्वारा अधिग्रहण कर आज तक गोलमारा के ग्रामीणों को मुआवजा नियोजन नहीं दिया .इसके खिलाफ गोलमारा गांव के ग्रामीण, महिला ,किसान ,मजदूर एकजुट होकर गोलमारा महादना बाबा मैदान में बीसीसीएल के खिलाफ बैठक की।बैठक में मनोज सिंह ने कहा कि बीसीसीएल मनमाने तरीके से गोलमारा मौजा का रेयती जमीन बगैर नियोजन हुआ मुआवजा का उपयोग करना चाहता है।कहा कि 1985- 86 में बीसीसीएल ने 35 वर्ष पहले मुकुंदा ऑपेनकास्ट प्रोजेक्ट के नाम पर एल ऐ केस द्वारा 296 एकड़ खेती लायक जमीन अधिग्रहण किया था।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : एनपीएल सीजन -10 का नीलामी 16 जनवरी को…
जिसमें 175 गोलमारा के ग्रामीण को नियोजन देने की बात हुई थी।लेकिन बीसीसएल द्वारा आज तक नियोजन नहीं मिला और ना ही उचित मुआवजा आज तक भुगतान किया गया है।कई बार बीसीसीएल के वरीय प्रबंधन ,डीसी, भू राजस्व मंत्री को इस संबंध में पत्र भेजा गया।लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल आज तक नहीं हुआ।जिसके कारण गोलमारा के ग्रामीण आक्रोशित हैं जवान नवयुवक नौकरी की आस में बूढ़ा हो गए हैं।लेकिन बीसीसीएल से नौकरी नहीं मिला वही जिसके लिए जमीन अधिग्रहित हुआ था मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट वह भी चालू नहीं हुआ।
जिसके कारण गोलमारा के ग्रामीण एकजुट होकर बीसीसीएल के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।गोलमारा मौजा के अधिकृत जमीन को बीसीसीएल शीघ्र वापस करें। स्थानीय ग्रामीण रैयती जमीन पर खेती फिर से करेंगे।अगर बीसीसीएल जिला प्रशासन के सहयोग से जबरन गोलमारा गांव का जमीन अधिग्रहित करता है तो गोलमारा के किसान महिला पुरुष मजदूर इसका विरोध करेंगे।