Dhanbad News : बाघमारा CO एवं थाना प्रभारी देर शाम पहुँची रणधीर वर्मा चौक धरनास्थल, आंदोलन खत्म कराने का किया प्रयास पर अड़े रहे पीडत परिवार
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक के पास विगत 3 दिनों से बाघमारा प्रखंड के बरोरा थाना क्षेत्र निवासी अशोक महतो व कुंती देवी अपने बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रणधीर वर्मा चौक पर बैठे हुए हैं। आंदोलन पर बैठे परिवार का आरोप है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चीटाही धाम मंदिर के समीप के उनके जमीन पर बने अस्थाई दुकान के सामने टैंकर खड़ा कर और ईट गिरा कर उनकी रोजी-रोटी तथा जीवन यापन को बाधित कर रहा है।
जबकि वह जमीन उनकी अपनी है।इसी मामले को लेकर शुक्रवार की देर शाम बरोरा थाना प्रभारी, बाघमारा सीओ, बाघमारा बीडीओ रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित परिजन को समझा-बुझाकर आंदोलन खत्म करने का प्रयास कराया। परंतु पीड़ित परिवार पूर्व में भी प्रशासन के वादाखिलाफी से नाराज है। इस वजह से इस बार पीड़ित परिजनों ने प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास नहीं जताया। जिसके बाद काफी देर तक हो-हल्ला और हंगामा होता रहा। लाख समझने के बाउजूद पीड़ित परिवार अड़े रहे।