Dhanbad News : ऑटो से घूम घूम कर लाऊड स्पीकर से कोरोना काल मे शोसल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील…
1 min read
Dhanbad News : ऑटो से घूम घूम कर लाऊड स्पीकर से कोरोना काल मे शोसल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला ऑटो चालक मोर्चा ने आज ऑटो से घूम घूम कर लाऊड स्पीकर से कोरोना काल मे शोसल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की साथ ही साथ ऑटो में 4 सवारी से ज्यादा नही बैठाने रूट बाय रुट चले सभी ऑटो चालक से अनुरोध किया है।
कि खुद भी ओर यात्रियों को मास्क लगा कर ही बैठाए साथ ही जिला प्रशासन से अनुरोध है कि रोड चौड़ी करन होने के बाद अल्प ठहराव का बोर्ड कबड़ गया है उसे लगवाने की अपील की मोके पर अध्यक्ष सुनील रवानी उपाध्यक्ष सोनी शर्मा विकास प्रसाद अजय यादव मौजूद थे।