Dhanbad News : ऑटो चलाने वाले रामचंद्र के बेटे बने सेल्स टैक्स कमिश्नर ऑटो चालकों में खुशी का मौहाल…
1 min read
Dhanbad News : ऑटो चलाने वाले रामचंद्र के बेटे बने सेल्स टैक्स कमिश्नर ऑटो चालकों में खुशी का मौहाल…
NEWSTODAYJ धनबाद : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है एक ऑटो चालक के बेटे रवि रंजन कुमार ने इस साल आय बी पी एस सी के रिजल्ट में धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाने वाले रामचंद्र साहब के बेटे ने यह कमाल कर दिखाया है।बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर रामचंद्र ने अपने साथी ऑटो चालकों को मिठाई बाटी एवं जमकर खुशी मनाया मौके पर रवि का भाई भी मौजूद रहा जिसे अपने भाई के सेल्स टैक्स कमिश्नर बन जाने पर गर्व है और इसने भी अपने भाई के नक्शे कदम पर चल कर आगे बढ़ अपने मुकाम पाने का फैसला लिया है।
यहाँ देखे वीडियो।
इस बाबत जब ऑटो चालक रामचंद्र साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काफी मेहनत करके उन्होंने बेटे को पढ़ाया लिखाया है काफी कष्ट झेले पिछले 15 वर्षो से वह ऑटो चलाकर परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं बेटे से बहुत उम्मीद थी भगवान ने उनकी फरियाद भी सुन ले और अब बेटा बेतिया में सहायक सेल टैक्स कमिश्नर के रूप में पोस्टेड हो गया है जिस पर उन्हें काफी गर्व है।