Dhanbad News : आरा मोड़ से मटकुरिया तक प्रस्तावित फ्लाईओवर , उपायुक्त ने की पथ निर्माण विभाग के साथ बैठक…
1 min read
Dhanbad News : आरा मोड़ से मटकुरिया तक प्रस्तावित फ्लाईओवर , उपायुक्त ने की पथ निर्माण विभाग के साथ बैठक…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के आरा मोड़ से लेकर मटकुरिया तक प्रस्तावित लगभग 3.50 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को लेकर मंगलवार को उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पथ निर्माण विभाग, रांची डिजाइन एंड कन्सल्टेंसी सर्विसेज (आरडीसीएस) तथा जुडको के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।उपायुक्त ने प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण और उसके तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की तथा प्लान की समीक्षा की।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री से की गई मिठाई दुकानों में जांच…
साथ ही कहा कि शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020, को एक बैठक कर इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।बैठक में पथ निर्माण विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार साहा, प्लानिंग डिविजन रांची के कार्यपालक अभियंता कुंडल कुमार, संबंधित परामर्शी आरडीसीएस तथा जुडको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।