Dhanbad News : असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन हड़पने की साजिश: पति,पत्नी दर दर भटक रहा मीडिया से लगाया नयाय की गुहार…
1 min read
Dhanbad News : असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन हड़पने की साजिश: पति,पत्नी दर दर भटक रहा मीडिया से लगाया नयाय की गुहार…
NEWSTODAYJ धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्रदीप कुमार पांडे ने धनबाद थाना प्रभारी को पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में लिखा गया है कि धनबाद थाना क्षेत्र के भुदा मौजा शिमलडीह तेली पाड़ा के पास में उन्होंने वर्ष 2016 में 10 कट्ठा जमीन खरीद कर बाउंड्री वाल करवाया था।वही पीड़ित ने बताया कि धनबाद थाना मैं न्याय की गुहार को लेकर दर-दर भटक रहे हैं जिसमें केस आइओ एकपक्षीय करवाई कर रही है।जिससे मुझे डराया और धमकाया जा रहा है।
यहाँ देखे वीडियो।
अतः मैं मीडिया के माध्यम से गुहार लगा रही हूं अपनी जमीन और अपनी जीवन कि जिसमें मैं और मेरी पत्नी दोनों बुरी तरह से डरा हुआ हूं।परंतु वर्तमान में वहां जाने पर वही के चार-पांच लोग असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उनके जमीन को हड़पना चाहते हैं। इसी दौरान 3 फरवरी को चाहरदिवारी का काम कराने जाने पर उपरोक्त लोगों ने असामाजिक तत्वों के साथ घातक हथियारों से लैस होकर जमीन पर पहुंचे।
और मारपीट किया तथा जान मारने की धमकी दी। इस दौरान उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी का ही प्रयास किया गया। जबकि पत्र में आरोप लगाया गया है कि असामाजिक तत्वों ने चाहरदीवारी में लगे गेट को उजाड़ कर बाउंड्री को ढाह दिया। इस बाबत भुक्तभोगी प्रदीप कुमार पांडे ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।