Dhanbad News : कृषि कानून के खिलाफ आज विपक्षी दलों के साथ-साथ किसानों ने चक्का जाम किया…
1 min read
Dhanbad News : कृषि कानून के खिलाफ आज विपक्षी दलों के साथ-साथ किसानों ने चक्का जाम किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद।केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के खिलाफ आज विपक्षी दलों के साथ-साथ किसानों ने चक्का जाम किया है. इस चक्का जाम के समर्थन में आज जिले के रणधीर वर्मा चौक पर भी वामदलों ने एक रैली निकाली और किसानों का समर्थन किया।धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मासस सहित अन्य वामदलों ने किसानों के समर्थन में आज एकजुटता रैली निकाली और किसान आंदोलन का समर्थन किया. मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को लाकर किसानों को बंधुआ बनाना चाहती है।
यहाँ देखे वीडियो।
और किसानों की जमीन हड़पना चाहती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के लिए ही केंद्र सरकार के द्वारा यह कानून लाया गया है. सरकार जल्द से जल्द इस कानून को वापस ले वरना किसान आंदोलन करते रहेंगे और हमारा भी समर्थन किसानों को जारी रहेगा।वामदलों ने लाल झंडा के बैनर तले केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेने की मांग की।