Dhanbad News : गफ्फार कॉलोनी में गोलीबारी के बाद अप्सरा ड्रेसेस के मालिक ने कहा- जब तक नहीं मिलेगी सुरक्षा दुकान रहेगी बंद
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भुली ओपी क्षेत्र के वासेपुर आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी में बीते रात हुई गोलीबारी के बाद पुराना बाजार अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम ने शनिवार को दुकानें अपनी बंद रखें।सलीम का कहना है कि अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है.जिससे पूरा परिवार दहशत में है।जब तक पुलिसिया सुरक्षा नही मिल जाती तब तक अपनी दुकान बंद रखने का एलान करते है. उन्होंने कहा है कि आए दिन व्यवसायियों के ऊपर इर्द गिर्द गोलियां चल रही हैं.
वह उनका परिवार और दुकान में काम करने वाले स्टाफ बुरी तरह डरे हुए हैं. इसीलिए दुकान अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है.उन्होंने कहा कि प्रशासन जब तक पूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराता है तब तक दुकान बंद रहेगी और चाबी थाने में जमा रहेगी.मालूम हो कि शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत फैला दी हलाकि इस घटना में किसी को गोली नही लगी पर इस घटना के बाद से अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के घरवालों में दहशत बना हुआ है। लागतार पुलिस से सुरक्षा का मांग कर रहा है।