Dhanbad News : खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार की निकासी कर ली , लिखित शिकायत दर्ज…
1 min read
Dhanbad News : खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार की निकासी कर ली , लिखित शिकायत दर्ज…
NEWSTODAYJ : धनबाद। एसबीआई की गलती का खामियाजा धनबाद के भागाबांध बस्ति की रहने वाली अड़ती देवी को भुगतना पड़ा अड़ती देवी के खाते से साइबर अपराधियों में 40,000 रु की निकासी कर ली इसे लेकर अड़ती देवी और उसके पति दिवाकर पाण्डेय ने साइबर थाना धनबाद में आवेदन देकर करवाई, और जांच करने मांग की है।अड़ती देवी के पति ने बताया कि एसबीआई में मेरी पत्नि ने मात्र 600 रु निकासी का एटीएम कार्ड अप्लाई की थी लेकिन एसबीआई हमें 5 हजार वाला कार्ड बना कर दे दिया जिसके बाद उसे कैंसिल कराने का आवेदन दिया तो बैंक बोला कैंसिल हो गया अब दूसरा बन कर आ जायेगा।
यहाँ देखे वीडियो।
इस बीच 15 दिन के अंदर ही दो कार्ड और बन कर आ गया।और 27 नवम्बर मेरे पास एक फोन कॉल आया इसमें कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड बदलना है कार्ड नंबर बताइए तो हमने सोचा बैंक का फोन है। और हमने कार्ड नंबर उसकोबता दिया तब मोबाइल पर ओटीपी आया ओटीपी भी बता दिया उसके बाद हमारे मोबाइल मैसेज 40,000 कटने के आया तब हमें शंका हुई और हम एसबीआई ब्रांच गए तो बैंक प्रबंधक ने कहा एटीएम निजी कंपनी बनाती है इसलिए हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं इसके बाद पीड़ित ने धनबाद साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है।