Dhanbad News : एसीसी प्रबंधन द्वारा टाइगर फोर्स नेताओं को गलत मुकदमे में फंसाए जाने के विरोध में ढुल्लू ने धरना प्रदर्शन किया…
1 min read
Dhanbad News : एसीसी प्रबंधन द्वारा टाइगर फोर्स नेताओं को गलत मुकदमे में फंसाए जाने के विरोध में ढुल्लू ने धरना प्रदर्शन किया…
NEWSTODAYJ धनबाद : टाइगर फोर्स धनबाद जिला के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें एसीसी प्रबंधन द्वारा टाइगर फोर्स नेताओं को गलत मुकदमे में फंसाए जाने का विरोध किया गया। नेताओं ने धरना के माध्यम से एसीसी प्रबंधन को चेताया कि उनकी दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही धनबाद उपायुक्त से मांग किया कि घटना के दिन का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराकर दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा किया जाए।
ना कि टाइगर फोर्स के सदस्यों के ऊपर। टाइगर फोर्स शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक तरीके का पालन करते हुए धरना का आयोजन किया था। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं किया गया। ऐसे में एसीसी प्रबंधन जबरन उन्हें मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : सात लाख की साड़ी की चोरी , जांच में जुटी पुलिस…
जिसकी निष्पक्ष जांच हो और उचित कार्रवाई दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।मालूम हो कि एक पखवाड़े पूर्व एसीसी प्रबंधन स्थित कारखाने के मुख्य गेट पर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था। जिसमें हंगामा होने के बाद टाइगर फोर्स के कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हालांकि मामले में बिधायक ढुल्लू महतो के का कहना है कि हंगामे से उनका कोई लेना-देना नहीं है। टाइगर फ़ोर्स का आरोप है कि हंगामा एसीसी प्रबंधन के गुंडों ने किया था।