Dhanbad News : 5 माह का वेतन बकाया और काम वापसी की मांग को लेकर धरना पर बैठे कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक में जिला कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मी ने एक दिवसीय धरना दिया उन्होंने बताया कि अचानक से काम से हटाने पर और 5 माह का वेतन बकाया रखने पर उन्होंने धरना दिया कोविड-19 के समय जब कोई घर से बाहर नहीं निकलता था
यह भी पढ़े…. Dhanbad News : एसडीओ और सीओ ने की कोयले की छापेमारी 150 टन कोयला बरामद एक ट्रक जब्त
सभी को अपनी जान की फिक्र था वैसे परिस्थिति में हम लोगों ने काम किया है कोविड-19 कर्मी का भूमिका निभाते रहे और उन्होंने बताया कि उन लोगों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है सरकार से मांग करते हैं कि हमारा बकाया वेतन जल्द भुगतान करते और उन लोगों को काम पर वापस रख लिया जाए