Dhanbad News : 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह , कतरास, सिंदरी में चला सघन जांच अभियान ,300 से अधिक वाहनों की हुई जांच, 7 चालकों का डीएल जब्त…
1 min read
Dhanbad News : 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह , कतरास, सिंदरी में चला सघन जांच अभियान ,300 से अधिक वाहनों की हुई जांच, 7 चालकों का डीएल जब्त…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को कतरास, तेतुलमारी एवं सिंदरी सहित कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।इस क्रम में 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई। जिसमें 34 वाहनों को एमवी एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं में दोषी पाकर उनसे जुर्माना वसूला गया।
लापरवाही से वाहन चलाने वाले 7 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसे सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू की गई।अभियान के तहत कतरास में यातायात प्रभारी राजेश्वर प्रसाद वर्मा एवं सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम तथा सिंदरी थाना में यातायात पुलिस एवं सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के सदस्य शामिल थे।