Dhanbad News :ओवरमैन एवं सर्वेयर की वैकेंसी निकालने की मांग को लेकर डीजीएमएस मुख्यालय पर प्रदर्शन…

Dhanbad News : 30 दिन के भीतर माइनिंग सरदार ,ओवरमैन एवं सर्वेयर की वैकेंसी निकालने की मांग को लेकर डीजीएमएस मुख्यालय पर प्रदर्शन…
NEWSTODAYJ : धनबाद। कोल इंडिया (सीआईएल) के सभी कंपनियों में माइनिंग सरदार , ओवरमैन एवं सर्वेयर की वैकेंसी निकाले जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल एसोसिएशन ने डीजीएमएस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सह धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डिप्लोमा धारी युवक शामिल हुए। प्रदर्शन की अगुवाई एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी ने अगुवाई की। उन्होंने कहा अगले 30 दिनों के भीतर वैकेंसी निकालने की मांग डायरेक्टर जनरल एवं माइंस सेफ्टी से की जा रही है।
यहाँ देखे वीडियो।
उन्होंने बताया माइनिंग सरदार , ओवरमैन , सर्वेयर के लिए युवाओ ने छह साल पढ़ाई की। सर्टिफिकेट भी लिया पर रोजगार नही मिलने से वे सभी आज बेरोजगार है। उपरोक्त पदों के लिए कोल कंपनियों में पद रिक्त है। बगैर माइनिंग सरदार , ओवरमैन के ही खनन कार्य चल रहे है। माइंस सेफ्टी का जिम्मा डीजीएमएस के कंधों पर है। डीजीएमएस को एसोसिएशन की मांगे माननी चाहिए ताकि बेकार बैठे इंजीनियर डिप्लोमा धारी युवकों को रोजगार मिल सके। एसोसिएशन ने इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी है। 30 दिन के भीतर वैकेंसी नही निकालने की स्थिति में एसोसिएशन देशभर के 50 हजार युवाओ को लेकर आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगी।