Dhanbad News : 25 नवंबर से चलेगा सघन मास्क चेकिंग अभियान , नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना…
1 min read
Dhanbad News : 25 नवंबर से चलेगा सघन मास्क चेकिंग अभियान , नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 नवंबर 2020 से सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा।इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े…Corona Infection : 4 हजार वकीलों का बनाया कंगाल , घर चलाने के लिए लगाई गुहार…
उन्होंने कहा इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौक चौराहे, यातायात मार्ग, हाट बाजार इत्यादि में दंडाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से सघन मास्क चेकिंग अभियान 25 नवंबर से शुरू किया जाएगा। अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अर्थदंड या जुर्माना की वसूली भी की जाएगी।