Dhanbad News : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर 142 महिला सहित 246 ने किया नामांकन
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर गुरुवार को बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में 142 महिला व 104 अन्य को लेकर कुल 246 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वार्ड सदस्य के लिए बलियापुर 29 महिला व 26 अन्य, कलियासोल 39 महिला व 21 अन्य, एगारकुंड 17 महिला व 14 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मुखिया के पद के लिए बलियापुर 11 महिला व 9 अन्य, कलियासोल 10 महिला व 7 अन्य, एगारकुंड 7 महिला व 6 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य के लिए बलियापुर 8 महिला व 13 अन्य, कलियासोल 6 महिला व 5 अन्य, एगारकुंड 8 महिला व 2 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिला परिषद सदस्य के लिए बलियापुर 2 महिला व एक अन्य, कलियासोल 4 महिला व एगारकुंड से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गुरुवार रात धनबाद सूचना विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है।