Dhanbad News : 22 वा मिनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप संपन्न वालीबॉल कोचिंग सेंटर को जिला मिनी वॉलीबॉल का खिताब
1 min read
Views : 12342
NEWSTODAYJ धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने कड़े संघर्ष में फिनिश सोसाइटी निरसा स्पोर्ट्स क्लब को 2624 25 27 2523 26 24 से पराजित कर 22 वा मिनी अंडर फोर्टीन बालक जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया विजेता टीम की ओर से रिशु आर्यन कन्हैया रोहित जीत विश्वकर्मा ने अपने टीम के लिए शानदार ब्लॉकिंग तथा अटैकिंग कर जीत दिलाया।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : 14 मई को होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी
बालिका वर्ग में वॉलीबॉल सेंटर ने फाइनल मुकाबले में अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल को 2513 2520 25 22 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व्यक्तिगत पुरस्कार महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस टूर्नामेंट में जिले के 12 क्लब ने हिस्सा लिया मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सूरज प्रकाश ने किया समापन समारोह में मुख्य रूप से जितेन कुमार विजय पांडे गणेश यादव दिलीप चौधरी नीरज कुमार अमन यादव पंकज कुमार नीतू बावरी प्रियंका राजू सहित खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।