Dhanbad news: वासेपुर की जूली परवीन के साथ मार पीट की घटना, बीच सड़क पर चलता रहा घण्टो मार पीट
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: वासेपुर मारूफगंज की रहने वाली जूली परवीन के साथ घटी मार पीट की घटना बीच सड़क पर चलता रहा घण्टो मार पीट जिससे भूली मोड़ से वासेपुर जाने वाली मुख्य सड़क घण्टो रहा जाम मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले को कराया सांत
दर्शल मामला है भूली मोड़ के मंदिर के पास का लोगों के मुताबिक वासेपुर की ओर से जुली परवीन अपने वाहन से आ रही थी,और वासेपुर की ओर नया बाजार के रहने वाले सनी और जेद जा रहा था बीच सड़क पर पार्किंग विवाद को लेकर हुई थी नोक झोंक जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया के बीच सड़क पर ही दोनों के बीच मार पीट तक कि नोबत आ गईं जिसके वजह से भूली मोड़ से वासेपुर जाने वाली सड़क घण्टो जाम हो गया मौके बैंक मोर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुँची और पूरे मामले को शान्त कराया जिसके बाद सड़क का परिचालन सुरु हुआ।
इधर जुली परवीन ने बैंक मोड़ थाने में लखित सिकायत कर अपने उपर हमले की बाते कही है,
वासेपुर मारूफगंज की रहने वाली जूली परवीन के साथ घटी मार पीट की घटना बीच सड़क पर चलता रहा घण्टो मार पीट जिससे भूली मोड़ से वासेपुर जाने वाली मुख्य सड़क घण्टो रहा जाम मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले को कराया सांत
दर्शल मामला है भूली मोड़ के मंदिर के पास का लोगों के मुताबिक वासेपुर की ओर से जुली परवीन अपने वाहन से आ रही थी,और वासेपुर की ओर नया बाजार के रहने वाले सनी और जेद जा रहा था बीच सड़क पर पार्किंग विवाद को लेकर हुई थी नोक झोंक जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया के बीच सड़क पर ही दोनों के बीच मार पीट तक कि नोबत आ गईं जिसके वजह से भूली मोड़ से वासेपुर जाने वाली सड़क घण्टो जाम हो गया मौके बैंक मोर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुँची और पूरे मामले को शान्त कराया जिसके बाद सड़क का परिचालन सुरु हुआ,
इधर जुली परवीन ने बैंक मोड़ थाने में लखित सिकायत कर अपने उपर हमले की बाते कही है,