Dhanbad news: रेल डीआरएम के आदेश पर चला अतिक्रमण अभियान, लोगो ने किया विरोध…
1 min read
Dhanbad news: रेल डीआरएम के आदेश पर चला अतिक्रमण अभियान, लोगो ने किया विरोध…
NEWSTODAYJ:झरिया : धनबाद रेलवे डीआरएम के आदेश पर रेलवे के सहायक अभियंता विनोद कुमार पांडे अपने दर्जनों रेलवे कर्मचारी , एवं आरपीएफ के जवानों के साथ पाथरडीह के ट्रैफिक कॉलोनी के समीप अवैध रूप से रह रहे लोगो को अचानक हटाने पहुचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारियो को अतिक्रमणकारियों को हटाना महंगा पड़ गया। रेलवे के अधिकारियों को स्थानियो लोगो का विरोध का सामना करना पड़ा.वही स्थानीय लोगों से नोकझोंक धक्का-मुक्की भी हुई स्थानीय लोगों ने कहा कि रेलवे के अधिकारी अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंच गए साथ ही घर का मुख्य दरवाजा और खिड़की तोड़ने लगे जिस का विरोध किया लोगों का कहना था कि पहले उचित पुनर्वास किया जाए उसके बाद ही लोग वहां से हटेंगे लोगों ने बताया कि कोरोना काल के साथ होली का पर्व भी है वही बच्चों की परीक्षा भी होने वाली है ऐसे समय में अचानक घर खाली कर कहां जाएं वही सूचना पाकर भाजपा नेता अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे अभिषेक सिंह ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर तत्काल कुछ समय देने की बात कही . जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने धनबाद डीआरएम से बात कर अतिक्रमणकारियो को घर खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया. इधर स्थानीय लोग गोलबंद होकर अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। सहायक अभियंता विनोद कुमार पांडे के अनुसार वरीय अधिकारियों के आदेश से ही यह अभियान चलाया जा रहा है,विरोध कर रहे स्थानियो का कहना था कि हमे किसी प्रकार का कोई नोटिस नही मिला है। वही स्थानीय महिलाओं ने बताया कि रेलवे के अधिकारी अचानक आए और धक्का-मुक्की करते हुए घर खाली करने को कहने लगे। विरोध करने पर धक्का-मुक्की भी किया गया, हम लोगों को जब तक सुरक्षित जगह पर नही बसाया जाता है तब तक हम यह जगह खाली नही कर सकते