Dhanbad news : रणधीर वर्मा चौक पर एक परिवार के 3 सदस्य भूमि अधिग्रहण और मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन।
1 min read
Dhanbad news : रणधीर वर्मा चौक पर एक परिवार के 3 सदस्य भूमि अधिग्रहण और मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:सिजुआ क्षेत्र के कंकाली कोलियरी की मौजा संख्या 71 के रैयत जमीन के बदले नियोजन तथा मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को एक परिवार के 3 सदस्य ने विरोध प्रदर्शन किया। उन लोगों को कहना है कि कनकनी कोलियरी की मौजा संख्या 71 में 2 एकड़ 12 डिसमिल जमीन है ओउटसोर्सिंग अब तक 22 डिसमिल जमीन खोदकर बर्बाद कर चुकी है। वही पीड़ित परिवार नियोजन और मुआवजा मांग को लेकर बीसीसीएल काफी दिनों से टालमटोल कर रहे हैं इसको लेकर हमने कई जिला प्रशासन और एसएसपी ,एसपी तथा एसडीपीओ को चिठ्ठी देकर अवगत कराया है। पीड़ित परिवार इससे पहले कई बार धरना प्रदर्शन तथा अनशन पर भी बैठकर गुहार लगाया लेकिन बीसीसीएल के अधिकारियों के कानों में गूंज अब तक नहीं पहुंची है ऐसे में पीड़ित परिवार अपने नियोजन और मुआवजा को लेकर दर-दर भटकने पर मजबूर हो रहे हैं।
वही पीड़ित परिवार ने बताया कि बीसीसीएल की ओर से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने 22 डिसमिल जमीन की मुआवजा देने की बात कह रही है लेकिन मेरा पूरा जमीन 2 एकड़ 12 डिसमिल है तो ऐसे में 22 डिसमिल की मुआवजा क्यों ले। मेरी जमीन लेने के दरमियान उन्होंने भी कई तरह का घोषणा की जिसमें एक परिवार की नौकरी था उचित मुआवजा देने की घोषणा की। जैसे ही जमीन बीसीसीएल ने लिया उसके बाद उनके तेवर बदल गया और 29 साल से अब तक टालमटोल करते आ रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले पर संज्ञान ले और त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और नियोजन दिलाने की यथासंभव प्रयास करना चाहिए।