DHANBAD NEWS बेकारबांध के रहने वाले मज़दूर गायब,पुलिस ढूढने में नाकाम पीड़ित परिवार ने लगाया मीडिया से गुहार
1 min read
DHANBAD NEWS बेकारबांध के रहने वाले मज़दूर गायब,पुलिस ढूढने में नाकाम पीड़ित परिवार ने लगाया मीडिया से गुहार…
NEWSTODAY:धनबाद : बेकारबांध पार्क के समीप राम नगर कॉलोनी निवासी पारस साव उम्र 47 वर्ष अपने घर से लापता है उनके परिवार पत्नी ने स्थानीय सदर थाना 25 अक्टूबर को गुमशुदगी मामला दर्ज कराया है। पारस साव की पत्नी ने कहा कि मेरा पति मजदूरी का काम करते हैं पिछले शनिवार को दिन वह घर से मजदूरी के लिए निकले और देर रात तक घर नहीं आने पर हम सब खोज बिन की तो कुछ लोग ने बताया कि शनिवार को दिन सुबह 10:00 बजे देखा है उसके बाद नहीं देखें मैंने सोचा कि कहीं कोई शादी पार्टी में काम करने गया हो तो एक या 2 दिन में वापस आ जाएंगे लेकिन आज हफ्ते दिन हो गया है लेकिन कोई अता पता नहीं अभी तक घर वापस नहीं आयाहम सब पूरे परिवार चिंतित में हैं स्थानीय धनबाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराएं लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है पुलिस ने कहा कि उनके पास मोबाइल नहीं होने से खोजने में विफलता मिल रही है। आज पुनः धनबाद थाना पहुंचे तो पुलिस ने किसी तरह का कोई भी सूचना नहीं दिया अतः हार कर मैं मीडिया के माध्यम से गुहार लगाना चाहता हूं की मेरे पति मजदूर हैं
क्लिक कर यह भी पढ़े।
Coronavirus : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंची…
पिछले हफ्ते से अब तक घर नहीं आए मेरे साथ बड़े पुत्र भी कई दिनों से कई जगह लगातार ढूंढ रहे हैं मगर कहीं कोई अता पता नहीं इसलिए आज मीडिया को बताने आए हैं कि मेरे पति पिछले हफ्ते से गायब है जो अब तक कोई अता पता नहीं चला स्थानीय सदर धनबाद थाना को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं वहां भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। हम सब पूरे परिवार काफी भयभीत हु,कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए पुलिस से गुहार लगाती हूं की मेरे पति पारस साव को खोजने की कार्रवाई करें।