Dhanbad news: फिर फंसे विधायक ढुल्लू महतो विवाद में ,जमीन को जबरन हथियाने का लगा आरोप…..
1 min read
Dhanbad news: फिर फंसे विधायक ढुल्लू महतो विवाद में ,जमीन को जबरन हथियाने का लगा आरोप…..
बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर रैयत द्वारा लगाया गया जमीन को जबरन हथियाने का आरोप,रेयत ने प्रेसवार्ता कर दी इसकी जानकारी…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:बाघमारा विधायक ढुलू महतो का विवादों से रहा है पुराना नाता। इनका नाम फिर से एकबार विवादों में आ गया है। बरोरा थाना क्षेत्र के लेढ़ीडूमर के रहने वाले आसू सिंह ने बाघमारा विधायक पर जबरन अपनी जमीन को हथियाने का आरोप लगाया है। रेयत ने प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी दिया है।प्रेसवार्ता के माध्यम से रेयत आसू सिंह ने बताया कि उनका 3 एकड़ का जमीन लेढ़ीडूमर मौजा में है।जिसपर विधायक ने चारदीवारी कर लिया है।
रैयत:जबरन रजिस्ट्री करवा लिया गया..
13 साल पहले एक एकरारनामा बनाया गया था। उसमें 6 हजार रुपये पर डिसमिल के दाम से एकरारनामा कराया गया था। जबकि हमलोगों को मौखिक 20 हजार पर डिसमिल बोला गया था।इसके साथ ही उस वक्त कुछ जमीन हमलोगों से जबरन रजिस्ट्री करवा लिया गया ओर बाकी की जमीन को एग्रीमेंट पे रख लिया गया , उस वक्त विधायक द्वारा बोला गया था कि एग्रीमेंट वाली जमीन को भी बहुत जल्द रजिस्ट्री करवा लूंगा। परन्तु बीते 13 सालों से कोई रजिस्ट्री नही करवाया गया। जब भी में अपनी जमीन के बदले पैसे की मांग की तब तब हमें गाली ग्लोज किया जाता रहा है।और गांव गोतिया से झूठे केश करवा के हमे जेल भेजवाता रहा। हमारी प्रशासन से मांग है कि हमारी पुरखो की जमीन को वापस करे या फिर बाजार रेट से जमीन का मूल्य दिया जाय।