Dhanbad news: पुलिस को चकमा दे कर चला रहा था दुकान,फिर पुलिस की दबिश के साथ सुरु हुआ हाथापाई
1 min read
Dhanbad news:पुलिस को चकमा दे कर चला रहा था दुकान,फिर पुलिस की दबिश के साथ सुरु हुआ हाथा-पाई…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:-कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह का आदेश पारित किया है परंतु झरिया बजार के कुछ दुकानदार चोरी छुपे जुता दुकान ,कपड़ा दुकान, मोबाइल दुकान, फर्नीचर दुकान को खोल कर जिला प्रशासन के आदेशों का खुले आम धज्जियां उड़ा रहें हैं । जिसको लेकर आज झरिया पुलिस ने कई दुकानदारों को ग्राहकों के साथ रंगे हाथों पकड़ा । वही पकड़े गए राजकमल नामक कपड़े की दुकान के मालिक को थाना ले गई
यहाँ देखे वीडियो।
इस छापेमारी के दौरान झरिया गांधी रोड स्थित हाई फैशन के दुकानदार के साथ जिला पुलिस की नोक झोंक के साथ साथ हाथापाई भी हुई जिसके बाद दुकानदार वहाँ से भाग निकला फिलहाल झरिया पुलिस के ए एस आई सचिदानंद गुप्ता के साथ झरिया अंचल के सर्किल इस्पेक्टर श्याम लाल मांझी दल बल के साथ उक्त दुकान के बाहर ही डेरा जमाए हुए है