Dhanbad news: जीवन रेखा ट्रस्ट द्वारा जेनेरिक दवाइयों का पहला आउटलेट का हुआ उद्घाटन….
1 min read
Dhanbad news: जीवन रेखा ट्रस्ट द्वारा जेनेरिक दवाइयों का पहला आउटलेट का हुआ उद्घाटन….
NEWSTODAYJ_धनबाद:एशियन ग्रुप के साथ मिलकर एशियन द्वारकादास जालान अस्पताल की शुरुआत कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा जीवन रेखा ट्रस्ट अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़कर दवाई घर के नाम से जेनरिक दवा केंद्र शुरू करने जा रही है।
ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आगामी 12 जुलाई को बैंक मोड़ टेक्सटाईल मार्केट में पहला दवाई घर खोलकर इस मुहिम की ट्रस्ट इस मुहिम की शुरुआत करने जा रही है। 11 बजे दिन को केंद्र का उद्घाटन होगा। उद्घाटन के मौके पर सांसद पीएन सिंह , विधायक राज सिन्हा , निवर्तमान मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू
उन्होंने बताया अगले एक माह के भीतर गोविंदपुर में ट्रस्ट अपना दूसरा दवाई घर खोलेगी। आने वाले निकट भविष्य में जिले में 15 दवाई घर खोलने की योजना है। दवाई घर से किफायती दर पर लोगों को दवा उपलब्ध कराया जाएगा। दवा में 85 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आनेवाले समय मे दवाई घर मे ओपीडी सेवा भी शुरू की जाएगी जिसमें लोग मात्र 10 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर चिकित्सको से परामर्श ले पाएंगे। डॉक्टर्स भी उन्ही दवाओं को लिखेंगे जोकि दवाई घर मे उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया दवाई घर मे सभी जेनरिक दवा ही मिलेगी। ट्रस्ट चिकित्सकों से भी अपील करती है कि चिकित्सक जेनरिक दवाओं को सजेस्ट करें। उन्होंने बताया यह व्यवस्था गरीब लोगों की मदद को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
ट्रस्ट को इससे किसी भी तरह के आर्थिक लाभ से सरोकार नही है। उन्होंने बताया ट्रस्ट के इस नेक पहल में कई सक्ष्म लोग भी आगे आ रहे है। बैंक मोड़ में खुलने जा रहे दवाई घर के लिए बिहारी लाल चौधरी एंड सन्स की ओर से दुकान उपलब्ध कराया गया है। गोविंदपुर में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शंभु नाथ अग्रवाल के माध्यम से दुकान उपलब्ध हुआ है। उन्होंने आगे बताया जल्द ही दवाई घर के नाम से बेबसाइट भी लॉन्च किया जाएगा जिसमे दवाई घर से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी।