Dhanbad news: चोरों ने दो दुकान का ऐडवेस्टर सीट तोड़कर लगभग एक लाख की चोरी की
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह लोको बाजार स्थित राज मोबाइल दुकान और गणपति पूजा भंडार में बीती रात चोरों ने दोनों दुकान का ऐडवेस्टर सीट तोड़कर लगभग एक लाख की चोरी कर ली है .
यह भी पढ़े…Dhanbad news:विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर बीईईओ व शिक्षक को दी गई विदाई
वही मोबाइल दुकानदार चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह रात्रि के करीबन 9:00 बजे दुकान बंद कर घर गया और आज सुबह 8:00 बजे आकर दुकान खोला तो देखा कि ऐडवेस्टर सीट टूटा हुआ है और दुकान से चार एंड्रॉयड, फोन चार्जर, ब्लूटूथ ,हेडफोन और नगदी 4000 सहित लगभग एक लाख की चोरी मोबाइल दुकान से हुई है।
वही गणपति पूजा भंडार से लगभग ₹3000 की नकदी और सामान की चोरी हुई है जिसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है सुदामडीह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं दुकानदारों का कहना है कि दीपावली आते ही चोरी होने का सिलसिला जारी हो जाता है जिसे पुलिस रोकने में नाकाम है।