Dhanbad news: गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से एक जत्था पटना साहिब के लिए रवाना,सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल….
1 min read
Dhanbad news: गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से एक जत्था पटना साहिब के लिए रवाना,सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल….
NEWSTODAYJ_निरसा: शनिवार की सुबह निरसा क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से एक जत्था पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो निरसा से पटना साहिब के लिए जत्थे में शामिल होकर प्रस्थान किये। इस जत्था में निरसा गुरुद्वारे से सिखों के धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के ऐसे ग्रंथ जो अति वयोवृद्ध हो गए हैं उन्हें काफी सम्मान के साथ नगर कीर्तन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब को पटना साहिब स्थित मुख्य गुरुद्वारा में जमा कराने के लिए ले जाया गया। सिख धर्म के अनुसार उनके गुरु, गुरु ग्रंथ साहिब की वैसी प्रतियां जो काफी पुरानी हो जाती हैं वृद्ध हो जाती हैं उन्हें वयोवृद्ध मानकर उन्हें मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब स्थित वहां मुख्य गुरुद्वारे में जमा करवा दिया जाता है।
निरसा गुरुद्वारा कमेटी के मनजीत सिंह ने बताया कि विगत बीते वर्ष मधुपुर में स्थित एक मंदिर वाहेगुरु शिव मंदिर जहां वयोवृद्ध गुरु ग्रंथ साहिब जी को रखा गया था। उन्हें अति सम्मान के साथ निरसा गुरुद्वारे लाया गया था और लगभग आसपास के 11 गुरुद्वारों में रखी गई वयोवृद्ध गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर जत्था पटना साहब लेकर रवाना हुआ।