Dhanbad news:हिजाब के समर्थन में सड़कों पर उतरी वासेपुर की सैकड़ों महिलाएं,जताया विरोध….
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद कोयलांचल धनबाद में भी तूल पकड़ता दिख रहा है।
रविवार संध्या वासेपुर की सड़को पर सैकड़ो की तादात में महिलाएं उतर आईं हैं। उन्होंने कहा कि अभी हम हिजाब का महत्व समझाने आए हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए लड़ाई भी लड़ेंगे।
वासेपुर की सैकड़ों महिलाओं ने हिजाब पहनकर किया विरोध.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हम क्या पहनेंगे ये हम तय करेंगे, किसी और को यह तय करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिजाब हमारे धर्म, अस्था और अल्लाह के प्रति विश्वास का प्रतीक है।
अमेरिका और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में इसे लेकर कोई रोक-टोक नहीं है तो यहां क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हम हिजाब का महत्व समझाने आए हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए लड़ाई भी लड़ेंगे,
बतादे धनबाद के वासेपुर एक मुस्लिम बहुलचेत्र हैजाब मामले को लेकर महिलाएं के साथ साथ पुरुष व छोटे छोटे बच्चे भी प्रदर्शन का हिस्सा बने