Dhanbad news:हिंदुस्तान में कोरोना नही हैं अगर है तो राजनीति रैलियों में क्यों नही दिखती कोरोना का असर:मूरतुज़ा खान…
1 min read
Dhanbad news:हिंदुस्तान में कोरोना नही हैं अगर है तो राजनीति रैलियों में क्यों नही दिखती कोरोना का असर:मूरतुज़ा खान…
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ:dhanbad news:पूरे देश में खतरनाक कोरोना महामारी से देश के लोग त्रहीमामा है जगह जगह लोग कोरोना की बलि चढ़ते जा रहे है.मानो देश की आबादी खत्म करने की कोरोना ने थान ली है.लोग इतने सहम से गए है के घर से निकल नहीं रहे है।क्या बच्चे क्या बूढ़े कोरोना अपनी चपेट में कब कहा किसे ले ले ये कहना ही मुश्किल है।कोरोना की ख़ौफ़ ने पूरे दुनिया को झझकोर कर रख दिया है।
सरकार की ओर से इतने सारे कोरोना मरीजो के लिए ऑक्सीजन व हस्पताल में रखने की बेवस्था करना मुश्किल हो गया है। सरकार अपनी ओर से लोगो से बस एक ही अपील करती नज़र आ रही है कोरोना गाइड लाइन का पालन करे,व एक दूसरे से दूरियां बनाये रखें।
यह भी पढ़े।
पत्नी ने मासूम को गोद में लिए पति की सजाई चिता, 12 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि…
मुस्लिम प्रस्नला लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया स्टेट प्रेजिडेंट एवं जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष मूरतुज़ा खान ने न्यूज टुडे झारखंड से अपनी बातें रखी उन्होंने कहा के केंद्र की सरकार को देश के लोगो का कोई ख्याल नही है,बस केंद्र सरकार को अपनी चुनाव के रैलियों का ख्याल है।
कोरोना को लेकर श्री मूरतुज़ा खान जम कर केंद्र सरकार पर तंज कसा और कोरोना से मरने वाले के मौत का जिमेवार केंद्र सरकार को ठहराया है।