Dhanbad news:हल्की नोकझोंक के बाद दुकानदारों ने किया दुकान खाली, छलक पड़े आंसू
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad :दुकानदारों व अधिकारियों के बीच हुई हल्की नोकझोंक,मार्केट खाली कराने आए जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों से दुकानदारों की हल्की नोकझोंक भी हुई पूरा मार्केट कंपलेक्स में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. कई दुकानदार जल्दी-जल्दी अपनी दुकानों को खाली करते नजर आए तो कई दुकानदार नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से नोकझोंक करते रहे. दुकानदारों का मांग बस एक ही था कि हाउसिंग बोर्ड भाड़ा ले वे देने को तैयार हैं .
रो पड़े दुकानदार
यू तो फैसले के बाद शुक्रवार से ही जनता मार्केट के दुकानदारों ने रातोंरात दुकाने खाली करने लगे थे. शेष बचे दुकानों को सुबह होते ही दुकानदारों ने खाली करना शुरू कर दिया दुकान खाली करते हुए दुकानदारों के आंखों से आंसू छलक आए. दुकानदारों ने कहा कि रोजी-रोटी खत्म हो गई. कई उम्रदराज दुकानदारों की पीड़ा थी कि इस उम्र में बाल-बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. पूरा जीवन दुकान में खपा दिया. रोजी-रोटी का बस यही सहारा था.