Dhanbad news:हनुमान जयंती के मौके पर धनबाद में ध्वजा यात्रा,251 श्रद्धालु हुए शामिल
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:– हनुमान जयंती के मौके पर धनबाद के बेकार बांध स्थित शिव मंदिर से 251 श्रद्धालुओं का जत्था ध्वजा यात्रा में शामिल हुआ। ध्वजा यात्रा में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी दिखाई दिए पूरा इलाका भक्ति में नारों से गूंजता रहा।
वही मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद रामनवमी और अब हनुमान जयंती के मौके पर उन्हें नगर भ्रमण का मौका मिला है।
यह देवाधिदेव महादेव प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है। शाम को जागरण का भी कार्यक्रम रखा गया है यह स्थानीय कलाकार भक्ति मय गीतों से लोगों को भक्तिसागर में डुबकी लगावाएंगे।