Dhanbad news:हथीयार बंध अपराधियों ने बिजली सब स्टेशन कर्मियों को हंथियार का भय दिखाकर किया लूट पाट…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद के भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली ए ब्लॉक थाना के कुछ ही दूरी पर स्थित बिजली सब स्टेशन में रात करीब 2 बजे हंथीयार बंध अपराधियों ने धावा बोला और कर्मियों को हंथियार का भय दिखाकर लूट पाट किया कर्मियों से मोबाइल ले लिया गया ताकि कोई फोन न कर सके जिसके बाद सब स्टेशन से कई बैटरी, केबल सहित लोहे के कई समान ले गए. घटना के बाद कर्मियों में भय वाप्त हैं.
घटना को लेकर भूली सब स्टेशन एसडीओ आलोक कुमार ने बताया की भूली थाना के कुछ ही दूरी पर सब स्टेशन है।
बावजूद 4 बार चोरी की घटना हो चुकी हैं कहा 14 दिसम्बर को बीती रात लगभग 2 बजे हंथीयार बंध आधा दर्जन अपराधी सब स्टेशन में घुसे और मौजूद 4 कर्मियों से मोबाइल ले लिया जिसके बाद कई बैटरी, केबल और बाहर रखे लोहे को ले गए. कहा की घटना की सूचना भूली थाना को दे दी गई है.