Dhanbad news:हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े की हवाई फायरिंग,दो हाइवा पर किया हमला
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : चांदमारी ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में बुधवार को हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग कर आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिग कंपनी की कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा पर हमला कर शीशा तोड़ दिया. हाइवा के टूटे शीशे से चालक अमरनाथ प्रमाणिक व खलासी विनोद कुमार चोटिल हो गए.
अपराधियों की हरकत से चालक, खलासियों में दहशत छाया हुआ है. बताते हैं कि बस्ताकोला कोल डंप से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई का कार्य आरटीपीएस कंपनी कर रही है. मंगलवार की देर रात प्रबंधन व जमसं के लोगों के बीच सहमति के बाद बुधवार को दो हाइवा बस्ताकोला कोल डंप से कोयला लोड कर रघुनाथपुर के लिए निकला. दोनों हाइवा चांदमारी के पास पहुंचा. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराते हुए दो हवाई फायरिंग कर हाइवा को रोकने की कोशिश की. यह देख चालक वाहन लेकर भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने खदेड़कर दोनों हाइवा को रोक लिया. पत्थर से प्रहार कर दोनों हाइवा के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद सभी बदमाश चांदमारी कोलियरी की ओर भाग गए.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:नन्हे खान हत्याकांड का हुआ खुलासा,प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर हत्या की ली जिम्मेदारी
मालूम हो कि सात दिनों से जनता मजदूर संघ और बच्चा गुट के समर्थक लोडिंग प्वाइंट में रोजगार की मांग को लेकर बस्ताकोला और राजापुर से होनेवाली कोयला ढुलाई कार्य को ठप कर रखा है.
हालांकि देर रात समझौता के बाद आरटीपीएस कंपनी की ओर से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया है.
इधर, बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रबंधक अजय कुमार भुयान ने कहा कि हाइवा का शीशा तोड़ने की सूचना मिली है. इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.