
NEWSTODAYJ_धनबाद:वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में आयोजित स्वामी विवेकानंद के 159 वी जयंती को पुरुष व महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने धूमधाम से मनाया.स्वामी के जन्मदिन के अवसर पर महासचिव सहित वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने एक बड़ा सा केक काटकर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया साथ ही साथ खिलाड़ियों को लड्डू से मुंह मीठा कराया गया वही युवादिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने शपथ लिया कि स्वामी के दिखाए गए मार्ग पर हम सभी चलेंगे इसके बाद युवा दिवस के अवसर पर पुरुष एवं महिला वालीबॉल खिलाड़ियों का मैत्री मैच का आयोजन किया गया पुरुष वर्ग में सीनियर एकादश ने युवा एकादश को 2520 23:25 25 17 से पराजित कर युवा दिवस का खिताब अपने नाम किया महिलाओं के मैच में यूथ एकादश ने जूनियर एकादश को 2520 2523 से पराजित किया इसके बाद महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:वार्ड 45 के पार्षद प्रत्याशी द्वारा वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया
जयंती के अवसर पर सूरज प्रकाश लाल जितेन कुमार वीरेंद्र कुमार पांडे खिलाड़ियों में नीतू प्रियंका मनीषा पूजा प्रियंका राजू अनुपम कृति प्रीति अर्चना पूजा पूजा जूनियर अब्दुल पंकज रोहित आदर्श नीरज नीतीश कुणाल सनी अमृत अमन अनंत रोहित मित्तल दीपक रितिका गजेंद्र सहित खिलाड़ी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे