Dhanbad news:स्वयंभू नेता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रणधीर वर्मा चौक स्थित बीच सड़क पर धरना देते देखे गए…
1 min read
Dhanbad news:स्वयंभू नेता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रणधीर वर्मा चौक स्थित बीच सड़क पर धरना देते देखे गए…
NEWSTODAYJ_धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान एक स्वयंभू नेता बुधवार को रणधीर वर्मा चौक स्थित बीच सड़क पर धरना देते देखे गए। जो महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कह रहे थे। उन्होंने अपने गले में तीन बोतल ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ को टांगे हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अदानी-अंबानी जैसे व्यवसायियों के इशारे पर महंगाई को बढ़ावा दे रहे है।
उनकी इस हरकत पर वहां से आने जाने वालों मजे लेते देखे गए। जबकि स्वयंभू नेता ने ज्वलनशील पदार्थ को गले में टांग कर सार्वजनिक स्थान पर बगैर किसी बचाव के संसाधन को लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते देखे गए। कई लोगों ने बताया कि इस प्रकार खुले में सार्वजनिक स्थान पर ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ लेकर बैठना आम जनता के जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। ऐसे में आंदोलन कर रहे व्यक्ति को अपना विवेक इस्तेमाल कर जानलेवा हरकत से बचना चाहिए।
मालूम हो कि रणधीर वर्मा चौक में एक किनारे पर जिला प्रशासन द्वारा धरना स्थल घोषित किया हुआ है। जहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर बैठते हैं। परंतु इस व्यक्ति द्वारा सड़क के बीचो बीच ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ लेकर आंदोलन करना, खतरे को बुलावा देने जैसा प्रतीत होता है।