Dhanbad news:स्कूल फीस को लेकर सीबीएसई के सर्कुलर जारी कर विद्यालयों को पालन करने के निर्देश,छात्रों और अभिभावकों में राहत………
1 min read
Dhanbad news:स्कूल फीस को लेकर सीबीएसई के सर्कुलर जारी कर विद्यालयों को पालन करने के निर्देश,छात्रों और अभिभावकों में राहत…..
NEWSTODAYJ_धनबाद : बीते वर्ष लॉक डाउन के समय से स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धनबाद और तमाम झारखंड के अभिभावक स्कूल फीस को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं। छात्रों और उनके अभिभावकों से लॉक डाउन के दरम्यान के ट्युसन फीस के लिए दबाव बनाया जाता रहा। जिसको लेकर झारखंड अभिभावक संघ ने पीएमओ से मामले की शिकायत की थी। बीते वर्ष ही पीएमओ के निर्देश पर सीबीएसई ने धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र जारी कर सर्कुलर लागू कराने के लिए कहा था। सीबीएसई ने अपने तमाम स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया था।
लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई, लिहाजा अभिभावकों ने फिर से पीएमओ को रिमाइंडर भेजा। जिसके बाद अब सीबीएसई ने देश के तमाम सीबीएसई विद्यालयों को सर्कुलर जारी कर निर्देश का पालन करने को कहा है। पीएमओ कि पहल पर सीबीएसई ने भले ही देर से निर्देश जारी किए हों, लेकिन इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत अब जरूर मिलती नजर आ रही है।
सीबीएसई ने झारखंड अभिभावक संघ के आवेदनकर्ता मनोज कुमार मिश्रा को इस बाबत जानकारी दे दी गई है। सीबीएसई के इस आदेश पर झारखंड अभिभावक संघ ने खुशी जाहिर की है।