Dhanbad news:सुरूंगा कुम्हार टोला में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जप्त,27 ट्रैक्टर कोयला जप्त
1 min read
सुरंगा बस्ती के कुमार टोला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सैकड़ों टन कोयला जप्त रात्रि के करीब 12:00 बजे से हैं छापामारी जारी है जो लगातार समाचार लिखे जाने तक जारी है
NEWSTODAYJ_झरिया:सिंदरी डीएसपी के निर्देश पर अलकडीहा ओपी और बलियापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरूंगा कुम्हार टोला में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जप्त किया छापामारी अभियान सोमवार देर रात्रि से मंगलवार की सुबह तक सुरूंगा कुमार टोला में कई कोयला तस्करों के यहां छापामारी अभियान जारी है कोयला उठाने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगवानी पड़ी लगभग 27 ट्रैक्टर कोयला जप्त किया जा चुका है ।
कोयला तस्करों का एक बड़ा गिरोह बलियापुर थाना और अलकडीहा ओपी के सीमा क्षेत्र को अपना बनाए हुए हैं इस क्षेत्र के कई लोग साइकिल और स्कूटर से अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चलने वाले आउटसोर्सिंग जीनागोरा कोलडम्प आदि क्षेत्रों से अवैध उत्खनन कर और कोलडम्प से कोयला चुरा कर इस क्षेत्र में जमा करते हैं और यहां से बंगाल भेजते हैं विगत कइ दिनों से बंगाल के भट्ठों ने कोयला लेना बंद कर दिया था जिसके कारण इन लोगों के पास भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक हो गया था
जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी डीएसपी के निर्देश पर महिला और पुरुष जवानों के साथ रात्रि से ही इस बस्ती में छापामारी की जा रही है लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है जबकि यहां पर कोयले का काला खेल कई वर्षों से लगातार जारी है कोयले का पैसे का लेनदेन के मामले में दो थाना प्रभारी पर गाज भी गिर चुका है फिर भी अवैध कोयले का तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है
सुरंगा के बस्ती में पुलिस वाले के नाम पर कई दलाल तत्व के लोग पैसे की वसूली करते हैं जिसके कारण बेधड़क होकर कोयले का काला खेल जारी है जिसे रोकने में पुलिस नाकाम है आज भी हर टाइम आने पर छापामारी किया गया है कुछ दिनों तक यह काम थप रहेगा फिर पुनः सेटिंग सेटिंग के माध्यम से कोयले का खेल चालू हो जाएगा।