Dhanbad news:सुप्रसिद्ध जालान अस्पताल में फिर आया लापरवाही का मामला, मरीज के मौत के बाद भी परिजनों से की पैसे की मांग
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद के सुप्रसिद्ध अस्पताल जालान फिर से आज अपनी लापरवाही की वजह से सुर्खियों में आया 7 दिनों से इलाज रथ बाघमारा डुमरा के रहने वाले निजी चालक शंकर महतो के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है लगातार आज सातवें दिन भी इलाज का बहाना बनाकर हमें मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा
जबकि मरीज की मौत कल ही हो चुकी है और उसे और उसे फ्रीजर में रख कर परिजनों से पैसे की मांग की जा रही है पहले भी एक लाख से ऊपर का बिल अस्पताल के द्वारा लिया जा चुका है ।
अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं इससे पूर्व भी कई ऐसे आरोप इस अस्पताल पर लग चुके हैं अब मृतक शंकर के परिजन जब रिम्स ले जाने की तैयारी करने लगे तब उन्हें पता चला कि उनके मरीज की मौत हो चुकी है इसको लेकर उन लोगों ने वह हंगामा शुरू कर दिया।
सीधे तौर पर हरीश की मौत पहले हो गए हो चुकी है लेकिन अस्पताल का कहना है कि मरीज की मौत हुई है सोमवार को वही परिजन की मानें तो यदि मौत आज हुई है तो सबको फ्रीजर में रखने की क्या आवश्यकता आन पड़ी थी कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन के इस रवैया पर कई सवाल खड़े करते हैं