Dhanbad news:सीआरपीएफ जवान की हुई मौत छाया मातम, परिजनों का रो-रो के बुरा हाल
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा बेलचढ़ी निवासी सीआरपीएफ के जवान संतोष शर्मा की मृत्यु पश्चिम बंगाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह हो गई। रविवार की सुबह शव घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की खबर पूरे निरसा क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। बेलचड़ी में मातम छा गया।
मामले की जानकारी मिलते प्रधानखंटा स्थित सीआरपीएफ के 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान मृतक के घर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा मृतक के अंतिम क्रिया कर्म के लिए तत्काल ₹50000 दिया। मृतक की पत्नी 4 माह की गर्भवती सीमा कुमारी बार-बार मूर्छित हो रही है। आस पड़ोस वाले उसे संभालने में लगे हुए हैं।
सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बताया कि जवान संतोष शर्मा छत्तीसगढ़ के सुकमा में 3 साल तक पोस्टेड था। उसकी पोस्टिंग प्रधानखंटा सीआरपीएफ के 154 बटालियन में हुआ था। 7 दिसंबर को उसे प्रधानखंटा में योगदान देना था। 2 दिन पूर्व उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी। उसे स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया गया परंतु स्थिति बिगड़ने लगी। तब स्वजनों द्वारा शनिवार की रात्रि उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया जहां सुबह लगभग 3 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता गैराज चलाते है। मृतक तीन भाई तथा एक बहन है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। कहां की मृतक का परिवार गरीबी से आगे बढ़ रहे थे। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।