Dhanbad news:सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 10 टन अवैध कोयला किया ज़ब्त…
1 min read
Dhanbad news:सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 10 टन अवैध कोयला किया ज़ब्त…
NEWSTODAYJ:निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलयरी अंतर्गत नदी किनारे सीआईएसएफ एवं होमगार्ड के जवान द्वारा शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर लगभग 10 टन अवैध कोयला जप्त किया। इस दौरान मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा मौजूद थे। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरमुरी कोलयरी नदी किनारे कोयला तस्करो द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला जमा कर उसे नाव के माध्यम से बंगाल टपाने की तैयारी की जा रही है। उसी सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी हुई। जिसमें लगभग 10 टन कोयला जप्त किया गया है। सभी जप्त कोयले को ईसीएल सेंट्रल पुल भिजवाने को तैयारी की जा रही है। तथा इस धंधे मे लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।