Dhanbad news:सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में हुई झड़प, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया बस्ताकोला बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 9 में सिंह मेनशन और रघुकुल आमने सामने भिड़े मामला है बीते दिन संध्या का जीटीएस ट्रांसपोर्टिंग 19 दिनों से बंद रहने के कारण रविवार 5 दिसंबर को सिंह मेंशन समर्थक व रघुकुल समर्थक आपस में भिड़ गए. बता दे की सिंह मेंशन समर्थक ट्रांसपोर्टिंग शुरू के लिए चांदमारी कोल डंप पहुंच गए
जहां धरना पर बैठे रघुकुल समर्थक गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगे इसी बीच दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई पहले से तैनात सीआईएसएफ जवानों ने भीड़ को तितर-बितर किया. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन के वरीय अधिकारियों को लगी तो धनबाद एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल पंहुची.
वहीं प्रशासन के पहुंचने की खबर से पहले ही सिंह मेंशन समर्थक उक्त स्थल से निकल गए धनबाद एसडीएम पहुंचने के बाद झरिया इंस्पेक्टर धनसार थाना प्रभारी बैंक मोड थाना प्रभारी जिला डीएसपी टू सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार घटनास्थल पहुंचे
वहीं धरना में बैठे लोगों ने जिला प्रशासन पर भड़क गए और नारेबाजी करते हुए कहा कि सिंह मेंशन के लोग घुस कर जबरन हाईवा गाड़ी लोड करा रहे थे जिसे हम लोग ने रोका हम लोगों के साथ सिंह मेंशन समर्थक मारपीट किया है
जिसे प्रशासन की टीम ने कड़ा रुख करते हुए कहा कि कौन लोगों द्वारा मारपीट हुई इसकी लिखित जानकारी हमें दीजिए हम कार्रवाई करेंगे और आप लोग धरना खत्म कीजिए।
रघुकुल समर्थक ने कहा कि हम लोगों की मांग जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना खत्म नही होगा बताते हैं कि बस्ताकोला में एटी देव प्रभा विगत कई महीनों से आउटसोर्सिंग कार्य कर रही है कार्यस्थल पर चल रही है
वहां उक्त जमीन चांदमारी मांझी बस्ती के कुछ लोगों का बताया जाता है उक्त जमीन के बदले जब तक मुआवजा व रोजगार बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा नहीं दी जाती है तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे