Dhanbad news:सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन, जमकर थिरके एसएसपी और पुलिसकर्मी
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के पुलिस लाइन में सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें एसएसपी संजीव कुमार , सिटी एसपी आर रामकुमार ,ग्रामीण रिष्मा रामेशन और एएसपी मनोज स्वर्गियार व अन्य पुलिस अधिकारियों समेत कई पुलिस कर्मी शामिल हुए। साल और सखुआ के वृक्ष की पूजा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई।
एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षों की पूजा अर्चना की।सरहुल महोत्सव के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ,सिटी एसपी आर रामकुमार व ग्रामीण एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मांदर बजाते नजर आए। सभी पुलिस अधिकारी मांदर की थाप देकर थिरक नजर आए।ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन महिलाओ की टोली में मांदर की थाप पर थिरकती नजर आयी।
वही एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि यह प्राकृतिक पर्व है।जिसमे प्राकृतिक की पूजा होती है। प्राकृतिक जो हमे सब कुछ देती है।आज उसी की पूजा के लिए हम सब एकत्रित हुए है।