Dhanbad news:समाज सेवी व पार्षद प्रत्यासी की सार्थक पहल,आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की शुरुवात
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:समाज सेवी व पार्षद प्रत्यासी ने सुरु की एक नई पहल अब उन बेटियों के लिए जो आर्थिक तंगी के कारण मेट्रिक की परीक्षा नही दे पा रही है उनके लिए
निशुल्क शिक्षा की एक पहल की ज़ुरूआत समाजसेवी शमीम अख्तर ने किया है।
बता दे कुछ ऐसे भी बेटियों के लिए सुनहरा मौका दिया जा रहा है जो ग्रेजुएशन या उससे ज्यादा पढ़ाई कर चुके है और आगे भी पढ़ना चाहती है तो संपर्क कर सकते है ऐसे बेटियों को आगे पढ़ने में यथा संभव मद्दत दिया जाएगा।
वहीँ इस पहल से वार्ड 19 के लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला दर्जनों महिला एवं बच्चियो ने समाजसेवी शमीम अख्तर को धन्यवाद किया
वहीँ नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड के रहने वाली महिला उर्मिला देवी ने पार्षद प्रत्यासी व समाजसेवी शमीम अख्तर का जम कर तारीफ करती नज़र आई