DHANBAD NEWS”सदर थाना क्षेत्र के भिस्तीपाड़ा में स्कॉर्पियो वाहन और एक अन्य वाहन में आग लगने से जल कर हुआ खाख,पुलिस कर रही है पूरे मामले की जाँच….
1 min read
DHANBAD NEWS”सदर थाना क्षेत्र के भिस्तीपाड़ा में स्कॉर्पियो वाहन और एक अन्य वाहन में आग लगने से जल कर हुआ खाख,पुलिस कर रही है पूरे मामले की जाँच….
NEWSTODAYJ:धनबाद. देर रात खड़ी एक स्कॉर्पियो वह एक अन्य वाहन में अचानक आग लग गई.आग की सूचना पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
लोगों के द्वारा मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है।पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।
सदर थाना क्षेत्र के भिस्तीपाड़ा में खड़ी एक स्कॉर्पियो वाहन और एक अन्य वाहन में आग लगने की घटना घटी है।स्कॉर्पियो के ड्राइवर अप्पू ने बताया कि स्कॉर्पियो और एक अन्य वाहन में आग लगने की घटना घटी है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि वह सो रहे थे।
गाड़ी के बगल में रहने वाले ने जाकर सूचना दी कि गाड़ी में आग लगी हुई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस घटना में स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है। स्कॉर्पियो के मालिक का नाम रवि कुमार है
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।