Dhanbad news:श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया
1 min read
Dhanbad news:श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया…
NEWSTODAYJ_धनबाद : बरमसिया स्थित गजुआटांड में स्थित श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति का 20वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।
वही श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति के सदस्य गुड्डा सिंह ने बताया कि यहां पर 20 सालों से पूजा करते लोग आ रहे हैं इसी के दरमियां आज श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति का 20 साल पूरे होने पर 20वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है .
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बाइक चोर रंगे हाथों पकड़ाया भीड़ ने जमकर की पिटाई एवं पुलिस के हवाले किया
आज इस मंदिर में भोग का वितरण तथा संध्या पूजा आरती के बाद प्रसाद के रूप में खीर तथा खिचड़ी वितरण किया जाता है आज का दिन बहुत ही खास है इसलिए आज श्रद्धालु का भीड़ सुबह से ही उमड़ रहे हैं आज के दिन श्री शनिदेव महाराज मंदिर समिति का कार्यकर्ता एवं सदस्य, श्रद्धालु पूरे धूमधाम से मना रहे हैं साथ ही इस 20वां स्थापना दिवस में आज पूरे 3 से 4 हजार श्रद्धालु आने की संभावना है आज पूरे मंदिर परिसर को फुल एवं लाइट से सुसज्जित किया गया है इस मंदिर के पुजारी तापस के द्वारा पूजा किया जाता है तथा मुख्य रूप से सदस्य शिव शक्ति कुमार, मोहन सोनकर,मुन्ना कुमार,सुजीत कुमार एवं अन्य लोग इस कार्य में सम्मिलित है।