Dhanbad news:शौच के लिए गया युवक गिरा गोफ में सरीर के कई अंग जले आग सेे,स्थानियों की मदद से बची जान…
1 min read
Dhanbad news:शौच के लिए गया युवक गिरा गोफ में सरीर के कई अंग जले आग सेे,स्थानियों की मदद से बची जान…
NEWSTODAYJ_धनबाद:केंदुआडीह थाना अंतर्गत घनसाडीह तीन नंबर में अहले सुबह एक युवक शौच के लिए गया और अचानक गोफ में जा गिरा गोफ में गिरने से युवक उमेश पासवान बुरी तरह से जल चुका है।
वहीँ से गुज़र रहे स्थानियों ने जब उमेश का हाथ गोफ के बाहर देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया और कुछ लोगो की मदद से उमेश को गोफ से बाहर निकाला गया।
जिसमे उमेश का शरीर बुरी तरह जल चुका है।आप को बतादे इस इलाके में आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है,ये कोई नई बात नही है हर कदम पर आप को इस तरह की गोफ दिख जाएंगे।
वहीँ घटना स्थल पर केंदुआडीह थाना प्रभारी पहुँच कर घायल को इलाज के लिए भेज दिया है।